जिला पंचायत दुर्ग भर्ती के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे, अंतिम तिथि 11.10.2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Zila Panchayat Durg Bharti 2024 – जिला पंचायत दुर्ग भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।इस भर्ती के तहत जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर पर लेखापाल, सहायक ग्रेड-03, तकनीकी सहायक, विकासखंड समन्वयक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर संविदा भर्ती की जाएगी। जिला पंचायत दुर्ग भर्ती पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो Zila Panchayat Durg Recruitment 2024 लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य योग्‍यताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि 11.10.2024 तक पर विभाग को आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। जिला पंचायत दुर्ग भर्ती 2024 अर्थात Zila Panchayat Durg Bharti 2024 के संबंध में अन्‍य जानकारी आप नीचे लेख में देख सकते हैं।

Zila Panchayat Durg Bharti 2024
Zila Panchayat Durg Bharti 2024

Zila Panchayat Durg Bharti 2024 : संक्षिप्त विवरण

विभाग का नामजिला पंचायत दुर्ग
रिक्रूटमेंट बोर्डPradhan Mantri Aawas Yojna – Rural
चयन प्रक्रियाCheck Official Notification
सैलरीCheck Official Notification
ऑफिशियल वेबसाइटdurg.cg.gov.in

Read Also – जिला पंचायत रायगढ़ में तकनीकी सहायक, समन्वयक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तक करें आवेदन

Zila Panchayat Durg Bharti 2024: पदों का विवरण

  • Accountant –
  • Assistant Grade-03-
  • Technical Assistant –
  • Block Co-Ordinator-
  • Data Entry Operator –

रिक्‍त पदों की कुल संख्‍या (Total No. of Posts) – 06 पद

Zila Panchayat Durg Bharti 2024 : शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

शैक्षणिक योग्‍यताGraduate / Diploma / Post Graduate / Engineering (Check Official Notification)
आयु सीमा21 से 35 वर्ष (नोटिफिकेशन चेक करें)
पदों की श्रेणीChhattisgarh Govt Job
आवेदन मोडOffline

Zila Panchayat Durg Recruitment 2024 : आवेदन शुल्क

आवेदक को Zila Panchayat Durg Bharti 2024 में सम्मिलित होने हेतु यदि आवेदन शुल्‍क मांगे गए हों तो उसका भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क से जुड़ी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Notification) को जरूर चेक कर लें।

आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क-श्रेणी अनुसार

सामान्य वर्ग (General)
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
एससी/एसटी (SC/ST)

Read Also – कुटुम्ब न्यायालय जशपुर सीधी भर्ती, ग्रेजुएट से पांचवी पास करें आवेदन

How to Apply Zila Panchayat Durg Bharti 2024 : कैसे करें आवेदन?

आवेदन प्रक्रिया :  Zila Panchayat Durg Accountant and Data Entry Operator Bharti 2024 पर आवेदक को निर्धारित प्रारूप में Offline आवेदन करना होगा, साथ ही निर्धारित पते पर समयावधि के भीतर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन को प्रेषित करना होगा। अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आवेदन व्यक्तिगत रूप से या अन्य किसी इलेक्ट्रानिक माध्यम से स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Zila Panchayat Durg Bharti 2024 : जिला पंचायत दुर्ग भर्ती पर आवेदन कैसे करें?

  • ऑफिशियल वेबसाइट durg.cg.gov.in पर जायें।
  • भर्ती या कैरियर सैक्‍शन का चयन करें।
  • जिला पंचायत दुर्ग भर्ती (Zila Panchayat Durg Bharti 2024) विज्ञापन को सर्च कर डाऊनलोड करें।
  • नोटिफिकेशन में दिए गए सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्‍य होने पर ही आवेदन करें।
  • आवेदन के प्रारूप का प्रिंट निकालकर मांगी गई सभी जानकारी को साफ-साफ भरें।
  • आवेदन के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
  • नोटिफिकेशन में दिए गएनिर्देशानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करें।
  • आवेदन फार्म को अच्छी तरह जांच लें।
  • अंतिम रूप से अवलोकन के पश्‍चात आवेदन फार्म को दिनांक 11.10.2024 को अपरान्ह 5.00 बजे तक कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग, जिला दुर्ग (छ.ग.) के नाम से पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा करना होगा। निर्धारित तिथि व समय के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  • अंत में आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें। उम्मीदवार किसी भी तरह की असुविधा होने की स्थिति में ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

Zila Panchayat Durg Bharti 2024 महत्‍वपूर्ण तिथि

आवेदन प्रारंभ30/09/2024
आवेदन की अंतिम तिथि11/10/2024 (शाम 5.30 बजे तक)

Download Zila Panchayat Durg Bharti 2024 Official Notification आधिकारिक नोटिफिकेशन को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें

विभागीय वेबसाइटक्लिक करें
विभागीय नोटिफिकेशनक्लिक करें

इस लेख को पढ़ने के लिए आपका सादर धन्यवाद! यह उल्लेखनीय है कि VacancyFirst पर हर दिन देश-प्रदेश की रोजगार सूचनाओं की नवीनतम (Updated) जानकारी पोस्ट की जाती है। अतः पाठकों से निवेदन है कि रोजगार के नई सूचनाओं की जानकारी के लिए नियमित रूप से  vacancyfirst.in पर विजिट करने का अनुरोध है।

Read Also – जिला पंचायत कबीरधाम में कई पदों पर निकली भर्ती, 10 अक्टूबर तक आवेदन करें

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now