पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2024 क्या है | What is PM Internship Scheme 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

What is PM Internship Scheme 2024:  केंद्र सरकार की ओर से देशभर में युवाओं को नौकरी के अधिक मौके दिए जाने के चलते पीएम इंटर्नशिप स्कीम शुरू की गई है। इस स्कीम की शुरुआत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के द्वारा की जाएगी। सोमवार को पीएम मोदी “PM Internship Scheme 2024” के तहत शॉर्टलिस्ट किये गए युवाओं को इंटर्नशिप लेटर प्रदान करेंगे। इसके साथ ही वे इंटर्नशिप लेटर देने के साथ ही युवाओं को संबोधित भी कर सकते हैं। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2024 को शुरू की गई थी जिसे 15 नवंबर तक पूर्ण किया गया था।

क्या है पीएम इंटर्नशिप स्कीम? (What is PM Internship Scheme 2024)

PM Internship Scheme 2024में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को केंद्र सरकार की ओर से 4500 रुपये और कंपनियां अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) फंड से 500 देंगी। इस तरह से युवाओं को मासिक 5 हजार रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा। इस स्कीम से जुड़ी अधिक डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट से मिल सकती है। इसके अलावा इस योजना के लिए चयनित होने वाले युवाओं को 6000 रुपये की एकमुश्त रकम भी दी जाएगी। इसके साथ ही चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को इंटर्नशिप पीरियड के दौरान बीमा कवर भी प्रदान किया जाएगा।

विभिन्न क्षेत्र की कंपनियों में मिलेगा इंटर्नशिप का मौका

पीएम इंटर्नशिप स्कीम (What is PM Internship Scheme 2024) के तहत युवाओं को स्किल्ड पेशेवर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इंटर्नशिप आईटी, बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मास्युटिकल, मीडिया, रिटेल, आटोमोबाइल, एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल आदि क्षेत्रों से जुड़ी बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप का अवस दिया जाएगा।

Read Also –प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना का लाभ ऐसे मिलेगा, आवेदन के लिए बचे हैं सिर्फ दो दिन

युवा इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सरकार की ओर से इंटर्नशिप की अवधि 10 से 12 महीने की तय की गई है। इस दौरान युवाओं को काम की बारीकियां सिखाई जाएंगी जिससे वे आगे चलकर अपने करियर का निर्माण कर सकें।

योजना का 1 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा

भारत सरकार (Central Government) की ओर से पीएम इंटर्नशिप योजना (What is PM Internship Scheme 2024) के तहत 1 करोड़ युवाओं को लाभ प्रदान किया जायेगा। इस योजना के तहत चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को देश की टॉप 500 कंपनियों में काम करने का मौका मिलेगा। इस योजना का लाभ उन युवाओं को मिलेगा जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होगी । ध्यान रखें कि इस योजना के तहत मिली इंटर्नशिप को नौकरी में बदलने की गारंटी नहीं दी गई है। यह छात्र के कौशल व योग्यता पर निर्भर करेगा कि कंपनी उन्हें नौकरी पर रखना चाहती है या नहीं।

Read Also – पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ ऐसे मिलेगा

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now