UPSC IES and ISS Result 2024 Out: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और इंडियन स्टैटिकल सर्विस परीक्षा (ISS, IES) के नतीजे (Result) जारी कर दिए हैं। जिन्होंने यह एग्जाम दिलाया है वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
UPSC IES Result 2024 Out: अगले चरण की परीक्षा दिलाएंगे कैंडिडेट
यूपीएससी आईएसएस और आईईएस परीक्षा (UPSC IES and ISS Result 2024) का आयोजन 21 से 23 जून 2024 के बीच किया गया था। जिसके नतीजे अब घोषित किए गए हैं। ये रिजल्ट लिखित परीक्षा के है। इसमें पास होने वाले कैंडिडेट्स को अब अगले चरण की परीक्षा दिलानी होगी। यानी चयनित कैंडिडेट्स अब इंटरव्यू दिलाएंगे। इसके बाद ही रिजल्ट फाइनल जारी किया जाएगा।
Read Also – India Post GDS Result 2024: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के रिजल्ट जल्द जारी होंगे, इस वेबसाइट से चेक करें परिणाम
UPSC IES and ISS Result 2024 Out : ऐसे चेक करें रिजल्ट
- यूपीएससी आईएसएस, आईईएस परीक्षा 2024 के नतीजे देखने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- यहां लिखित परीक्षा के रिजल्ट का लिंक दिखेगा, जिसे क्लिक करें।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा, जहां डिटेल डालने होंगे।
- डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें।
- सबमिट करते ही नतीजे स्क्रीन पर शो होंगे।
- इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें।
UPSC IES and ISS 2024 इंटरव्यू शेड्यूल बाद में होगा जारी
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की इस परीक्षा का इंटरव्यू शेड्यूल कुछ दिनों में जारी किया जाएगा। इस शेड्यूल के बारे में उम्मीदवारों को ई-सम्मन लेटर के माध्यम से सूचना दी जाएगी। ये भी जान लें कि डैफ कैंडिडेट्स को upsconline.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। यहां से उन्हें समय रहते फॉर्म भरना होगा।