SSC CHSL Tier 1 Result 2024 Update: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) जल्द ही SSC CHSL टियर 1 का रिजल्ट जारी कर सकता है। वे उम्मीदवार जिन्होंने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर टियर I परीक्षा दिलाई है, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
वहीं उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ssc.gov.in/ के जरिए भी SSC CHSL Tier 1 2024 का रिजल्ट देख सकते हैं। साथ ही नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए भी रिजल्ट देख सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने देश भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 1 जुलाई से 11 जुलाई, 2024 तक SSC CHSL टियर I परीक्षा आयोजित की थी। SSC CHSL टियर 1 प्रोविजनल आंसर की 18 जुलाई को जारी किए गए थे और आपत्ति विंडो 23 जुलाई, 2024 को बंद कर दी गई थी।
Read Also – India Post GDS Result 2024: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के रिजल्ट जल्द जारी होंगे, इस वेबसाइट से चेक करें परिणाम
आंसर की (Answer Key ) के साथ उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं भी जारी की गई। उम्मीदवारों से कहा गया था कि वे 18 से 23 जुलाई के बीच चुनौती दिए गए प्रत्येक प्रश्न/उत्तर के लिए 100 रुपए का भुगतान करके, यदि कोई हो, तो आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। लगभग 3,712 रिक्तियों को भरने के लिए टियर I परीक्षा CBT (कंप्यूटर-आधारित परीक्षण) मोड में आयोजित हुई थी।
SSC CHSL Tier 1 Result 2024 को ऐसे करें चेक
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध Result टैब ओपन करें।
CHSL पर जाएं और ‘संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2024 (टियर 1 रिजल्ट’ के अंतर्गत दिए गए रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करें।
चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।