RRB ALP Exam Date : भारतीय रेल में असिस्टेंट लोको पायलट (RRB ALP) के 18 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित की जाने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT 1) की तारीखों का ऐलान जल्द ही किए जाने की संभावना है।
इसके साथ ही आरआरबी द्वारा इस चरण में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर हेतु एग्जाम सिटी स्लिप (Exam City Slip) और परीक्षा के लिए जरूरी प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी किए जाने की तारीखों की भी जानकारी भी साझा की जाएगी।
RRB ALP CBT 1 Exam 2024 and Admit Card Dates: ऐसे जाने अपने एडमिट कार्ड के बारे में
इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने RRB ALP भर्ती 2024 के तहत आवेदन किया है, वे पहले चरण CBT 1 तथा इसमें सम्मिलित होने के लिए एग्जाम सिटी स्लिप व एडमिट कार्ड की तारीखों को अपने सम्बन्धित जोन के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित होने वाले नोटिफिकेशन से ले सकेंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को परीक्षा व प्रवेश पत्र की तारीखों की जानकारी के लिए अपने जोन की RRB की वेबसाइट पर नियमित रूप पर विजिट करते रहना चाहिए।
यहां बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने भारतीय रेल के विभिन्न जोन में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों पर सीधी भर्ती की अधिसूचना 20 जनवरी 2024 को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जो कि 19 फरवरी तक चली। अब आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले चरण यानी CBT 1 (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) की तारीखों के साथ-साथ इसमें सम्मिलित होने के लिए जरूरी Admit Card के रिलीज किए जाने का इंतजार है।