RPSC Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। ऐसे में युवाओं के पास सरकारी नौकरी का शानदार मौका है। राजस्थान शिक्षा (राज्य एंव अधीनस्थ) सेवा नियम 2021 के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग में कुल 2022 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन आज यानी 5 नवंबर से शुरू होंगे।
आयोग ने इस भर्ती को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 24 विषयों के लिए यह भर्ती निकली है। जिनमें, हिंदी, इंग्लिश, राजस्थानी, पंजाबी, उर्दू, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी, होमसाइंस, केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, कॉमर्स, बाॅयो, फिजिकल एजुकेशन, कोच फुटबाल सहित अन्य सब्जेक्ट शामिल हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रकिया 5 नवंबर, 2024 से शुरू होकर लास्ट डेट यानी 4 दिसंबर, 2024 तक रहेगी।
RPSC School Lecturer Recruitment 2024:राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि
राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने की तिथि- 25 अक्टूबर, 2024
राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए अप्लाई के शुरुआत होने की तिथि- 5 नवंबर 2024
राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट-4 दिसंबर 2024
राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- https://rpsc.rajasthan.gov.in
RPSC School Lecturer Notification 2024: राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती की वैकेंसी डिटेल्स
आरपीएससी द्वारा निकाली गई इस भर्ती में सबसे ज्यादा पद हिंदी विषय में हैं। इस विषय में 350 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं इंग्लिश में 325, राजस्थान में 7, पंजाबी 11, उर्दू में 26 और हिस्ट्री में 90 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसी तरह, जियोग्राफी में 210 और होमसाइंस में 16 पदों को भरा जाएगा।
RPSC School Lecturer Recruitment 2024: राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 01.01.2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं नियमानुसार आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
RPSC School Lecturer Recruitment 2024: आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
आरपीएससी की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।
ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
मांगे गए सभी विवरण प्रदान करें।
फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।
फार्म सबमिट करने से पहले एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से चेक करें।
इसके बाद आवेदन पत्र को सबमिट कर दें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर रख लें।