राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024: राजस्थान के स्थानीय स्वशासन विभाग (Local Self Government Department) की ओर से सफाई कर्मचारी के 23 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2024 से 6 नवंबर 2024 तक चलेगी।इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भर सकेंगे, बता दें कि दूसरे किसी अन्य माध्यम से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। मालूम हो कि Rajasthan Safai Karmachari Bharti अभियान 23820 पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है।
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024: पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार की शैक्षिक योग्यता की जरूरत नहीं है। हालांकि उम्मीदवारों के पास निर्धारित जगहों पर सफाई का 1 वर्ष का कार्य करने का अनुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए। वहीं अभ्यर्थी को राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना होगा।
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024: आयु सीमा
Rajasthan Safai Karmachari Bharti अभियान के तहत इसमें शामिल होने के लिए 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। रिजर्व्ड कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी।
Read Also – HPPSC Constables Recruitment 2024: कॉन्स्टेबल के बंपर पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका
Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024 : आवेदन कैसे करें?
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म ई-मित्र कियोस्क/ जन सुविधा केंद्र से भर सकते हैं।वहीं अभ्यर्थी खुद भी SSO पोर्टल पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करने होगा तभी फॉर्म स्वीकार किया जाएगा।
सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थी एवं दिव्यांगजन उम्मीदवारों को आवेदन शुलक के रूप में 400 रुपये भुगतान करना होगा।