NTPC AO Recruitment 2024: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) द्वारा असिस्टेंट ऑफिसर (सिक्योरिटी) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के माध्यम से कुल 50 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 दिसंबर, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
NTPC AO Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण
एनटीपीसी (NTPC) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 50 पदों में 22 अनारक्षित वर्ग, ईडब्लूएस में 5 और ओबीसी कैटेगिरी में 14 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं एससी और एसटी कैटेगिरी में क्रमश: 6 और 3 खाली पदों को भरा जाएगा।
एनटीपीसी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 40 साल रखी गई है। हालांकि रिजर्वड् कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक बात का ध्यान रखना होगा कि अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें, फिर आवेदन करें। आवेदन पत्र में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिए जाएंगे।
NTPC AO Recruitment fee 2024: एनटीपीसी असिस्टेंट ऑफिसर सिक्योरिटी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
इस वैकेंसी के लिए जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएसएम श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट मिलेगी।
NTPC AO Recruitment 2024: एनटीपीसी असिस्टेंट ऑफिसर सिक्योरिटी वैकेंसी के लिए शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/सिविल प्रोडक्शन में पूर्णकालिक इंजीनियरिंग डिग्री 60 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। साथ ही इंडस्ट्रियल सेफ्टी में डिप्लोमा या एडवांस डिप्लोमा होना चाहिए। एजुकेशन क्वालिफकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
Read Also – SBI SCO Recruitment 2024: एसबीआई असिस्टेंट मैनेजर भर्ती, जानें पात्रता और मापदंड
NTPC AO Recruitment 2024: एनटीपीसी असिस्टेंट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
एनटीपीसी असिस्टेंट ऑफिसर भर्ती (NTPC Assistant Officer Bharti) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाना होगा। फिर, होमपेज पर सहायक अधिकारी (सिक्योरिटी) की भर्ती, विज्ञापन” के अंतर्गत आवेदन लिंक पर क्लिक करें। फिर इस वैकेंसी के लिए रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया में आगे बढ़ें । फॉर्म भरकर शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए फार्म का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।