NTA ने UGC-NET Exam को रद्द किया, जल्द घोषित होंगी नई तारीख, NEET की जांच अब भी जारी

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

UGC-NET Exam Cancellation: दो परीक्षाओं को लेकर देश में बेहद बवाल मचा हुआ है। मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली नीट परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा है। जहां इसे रद्द किए जाने की मांग उठ रही है। इस बीच NEET एग्जाम करवाने वाली एजेंसी ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी’ (NTA) ने यूजीसी-नेट एग्जाम को रद्द कर दिया है। इसे लेकर शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि UGC-NET परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित किए जाएंगे। इस पेपर में भी गड़बड़ी की जानकारी मिली थी। 

शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार (20 जून) को पेपर लीक और UGC-NET परीक्षा को रद्द किए जाने को लेकर प्रेस वार्ता की गई। मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल ने कहा कि यूजीसी-नेट की परीक्षा फिर से करवाई जाएगी, क्योंकि हमारे लिए छात्र हित सर्वोपरि है। इस साल यूजीसी-नेट एग्जाम देने वाले छात्रों की संख्या 9 लाख थी। मामले को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है, जो यूजीसी-नेट केस में जांच करेगी।

Neet

इसलिए रद्द की गई यूजीसी-नेट परीक्षा 

गोविंद जायसवाल ने कहा, “NTA के जरिए 18 जून को आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा में 9 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। मंत्रालय को गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम सेंटर से कुछ इनपुट मिले, जिसे देखने के बाद शिक्षा मंत्रालय को प्रथम दृष्टया में लगा कि एग्जाम के साथ कुछ समझौता हुआ है। इसके चलते मंत्रालय ने छात्रों के हित में तत्काल फैसला करते हुए एग्जाम को रद्द कर दिया। परीक्षा की अगली तारीख के बारे में जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा।” 

उन्होंने कहा, “इस पूरे मामले को सीबीआई को रेफर कर दिया गया है, जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाप सख्त कार्रवाई की जाए।” एनटीए शिक्षा मंत्रालय के तहत आता है और वह देश में होने वाली कुछ प्रमुख एग्जाम को आयोजित करता है। NEET एग्जाम करवाने का जिम्मा भी NTA के पास है।

Read Also – NEET UG विवाद पर फिर हुई सुनवाई, कोर्ट ने कहा-सिस्टम के साथ धोखाधड़ी करने वाला डॉक्टर बना तो वह और समाज के लिए ज्यादा खतरनाक

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now