NIT Manipur Recruitment: नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, (एनआईटी) मणिपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है। उक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, जो कि लास्ट डेट 19 नवंबर 2024 तक चलेगी।
इस पद पर भर्ती के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.nitmanipur.ac.in/ पर जाकर संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करते वक्त, वे वैकेंसी के लिए निर्धारित फीस सबमिट कर दें, क्योंकि इसके बिना फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
NIT Manipur Assistant Professor Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल्स
एनआईटी मणिपुर (NIT Manipur) की ओर से जारी आधिकारिक Notification के अनुसार, कुल 22 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें सिविल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर एंड साइंस इंजीनियरिंग विभाग के लिए क्रमश: 2 और 3 पद शामिल किए गए हैं। वहीं, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए क्रमश: 3 और 4 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर उसके बाद आवेदन सबमिट करें, क्योंकि आवेदन फार्म में गड़बड़ी या गलती पकड़ में आने पर एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से आवेदन कर सकेंगे।
NIT Manipur Assistant Professor Vacancy 2024: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nitmanipur.ac.in पर जाएं।
इसके बाद अब, होमपेज पर असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें।
फिर सहायक प्रोफेसर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए जरूरी विवरण भरें।
पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और इसके बाद आवेदन पत्र पूरा करें।
सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा।
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड कर प्रिंट करें।
Read Also – Railway Group D Recruitment 2024: रेलवे में ग्रुप डी पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन