NAICL Recruitment 2024 New Vacancy: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने प्रशासनिक अधिकारी (Generalists and Specialists) के डेढ़ सौ से ज्यादा पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन लिंक 10 सितंबर 2024 से शुरू सक्रिय होगा। वहीं आवेदन के लिए लास्ट डेट 29 सितंबर, 2024 तक है।
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनएआईसीएल) ने जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट (अकाउंट्स के लिए) के लिए कुल 170 रिक्तियों का ऐलान किया है, जिनमें से 120 जनरलिस्ट के लिए और 50 अकाउंट्स के लिए हैं।
NAICL Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार जनरलिस्ट पद के लिए आवेदकों को किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर योग्यताधारी होना चाहिए। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए किसी भी डिग्री परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 55% अंक होना जरूरी है।
वहीं अकाउंट्स पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सीए/ICWAI या न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ एमबीए/पीजीडीएम/फाइनेंस/एमकॉम की डिग्रीधारी होना चाहिए। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए किसी भी डिग्री परीक्षा में न्यूनतम 60% तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 55% अंक होना अनिवार्य है।
NAICL Bharti 2024 आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष और 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट दी गई है। उम्मीदवार का जन्म 02 सितंबर 1994 से पहले और 01 सितंबर 2003 के बाद का नहीं हुआ होना चाहिए।
NAICL Recruitment 2024 सैलरी कितनी होगी?
इन पदों के लिए चयनित कैंडिडेट्स को लगभग 88 हजार तक सैलरी दी जाएगी।
NAICL Recruitment 2024 कैसे होगा चयन?
इन पदों के लिए चयन चरण I, चरण II और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि प्री एग्जाम में 100 अंकों के वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें इंग्लिश, रीजनिंग ,क्वालिटेटिव एप्टिट्यूट और जनरल अवेयरनेस से संबंधित प्रश्न होंगे। वहीं पेपर II डिस्क्रिप्टिव होगा।
Read Also – OSSSC Teacher Recruitment 2024 | ओएसएसएससी शिक्षक भर्ती 2024 | Notification Out | 2629 Posts