CG Govt Jobs: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती के लिए 17.02.2024 से 29.02.2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसका मेरिट पात्र एवं अपात्र सूची जारी कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला महासमुंद द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि मेरिट सूची जारी करने के बाद पात्र अभ्यर्थियों का कौशल परीक्षा हेतु सूची, तिथि, स्थान एवं समय की जानकारी जारी किया जा रहा है।
जिसमें कौशल परीक्षा हेतु सूची विज्ञापन के कंडिका क्रमांक 4.8 के अनुसार कुल विज्ञापित पदों की संख्या 01 से 10 तक होने पर 10 गुना पात्र अभ्यर्थियों को एवं विज्ञापित पदों की संख्या 11 से 50 होने पर 05 गुना पात्र अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इस सूची को अभ्यर्थी महासमुंद जिले की वेबसाइट https://mahasamund.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं। इसके अलावा इस लेख के नीचे डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जहां से सूची का अवलोकन किया जा सकता है।
मेरिट सूची देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें
Read Also – CG Govt Jobs: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मेरिट व प्रतीक्षा सूची जारी, ऐसे चेक करें अपने नाम