IOCL Recruitment 2024: एलएलबी डिग्री वालों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। देश के प्रमुख सरकारी कंपनियों में से एक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने लॉ ऑफिसर के पदों पर रिक्तियां निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें कि लॉ ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 8 अक्टूबर 2024 फार्म भरे जा सकेंगे। इस भर्ती के लिए लॉ ऑफिसर के 12 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
IOCL Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के लॉ ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एलएलबी (L.L.B.) के साथ ग्रेजुएट डिग्री या 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी डिग्री होनी चाहिए।
IOCL Recruitment 2024 आयु सीमा
इस भर्ती के तहत सामान्य/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। नियमानुसार ओबीसी, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
IOCL Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया
लॉ ऑफिस के इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स का चयन पीजी CLAT 2024 परीक्षा में उनके अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट करने के बाद किया जाएगा। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन (GD), ग्रुप टास्क (GT) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) होगा।
IOCL Recruitment 2024 ऐसे आवेदन करें
- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करें।
- आवेदन शुरू करने से पहले अपने दस्तावेज तैयार रखें। वहीं हाल ही में खींची गई पासपोर्ट आकार की तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी रखें।
- आवेदन के लिए एक वैध ईमेल और मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। इसे बाद में बदला नहीं जाएगा। साथ आवेदन करने के दौरान उम्मीदवारों को अपना पीजी क्लैट 2024 प्रवेश पत्र नंबर, आवेदन संख्या, जन्म तिथि और क्लैट स्कोर भी प्रदान करना होगा।