CGPSC 2023 Interview Date: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) सीजीपीएससी 2023 मेंस परीक्षा के सफल कैंडिडेट का इंटरव्यू 18 नवंबर से शुरू करेगा। CGPSC Mains परीक्षा में सफल रहे 703 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। वे उम्मीदवार जो इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी चेक कर सकते हैं।
सीजीपीएससी की इस परीक्षा के माध्यम से 17 विभिन्न विभागों में कुल 242 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर की गई है।
दो पाली में होंगे इंटरव्यू
शेड्यूल के अनुसार कैंडिडेट्स के इंटरव्यू दो शिफ्ट में होंगे। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को उनके तय समय पहुंचना होगा।
सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें
यह इंटरव्यू उम्मीदवारों के लिए चयनित सभी उम्मीदवारों को आयोग ने समय पर उपस्थित होने और सभी आवश्यक दस्तावेज़ों की तैयारी सुनिश्चित करने की सलाह दी है।
Read Also – CG Govt Jobs: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मेरिट व प्रतीक्षा सूची जारी, ऐसे चेक करें अपने नाम