ICSI CS December 2024: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) की ओर से जून सेशन का रिजल्ट जारी होने के बाद सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल एग्जाम (CS Executive and Professional Exam) के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त 2024 से शुरू कर दी गई है। जो अभ्यर्थी दिसंबर 2024 सत्र के एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर या smash.icsi.edu पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
इस परीक्षा में आवेदन करने की लास्ट डेट बिना लेट फीस के 25 सितंबर 2024 तय की गई है। इसके बाद अभ्यर्थी 250 रुपये विलंब फीस के साथ 10 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
ICSI CS December 2024: एप्लीकेशन फीस
सीएस एग्जीक्यूटिव एग्जाम (ICSI CS December 2024) के लिए आवेदन करने पर उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये भुगतान करना होगा वहीं प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन करने पर 1800 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। एक बार आवेदन भर जाने के बाद उसमें किसी प्रकार के बदलाव के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
ICSI CS December 2024: कैसे करें आवेदन
- सीएस एग्जीक्यूटिव एवं प्रोफेशनल एग्जाम फॉर्म भरने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई डिटेल भरकर अपना पंजीकरण करें।
- एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल्स भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरा कर लें।
- इसके बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान कर पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
ICSI CS December 2024 – इन तारीखों में होंगी दिसंबर सत्र की परीक्षाएं
आईसीएसआई (ICSI) की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की परीक्षाओं का आयोजन 21 से लेकर 30 दिसंबर 2024 तक करवाई जाएंगी। इसके अलावा प्रोफेशनल प्रोग्राम (सिलेबस 2017) के लिए परीक्षाएं 21 से 30 दिसंबर तक वहीं प्रोफेशनल प्रोग्राम (सिलेबस 2022) के लिए एग्जाम 21 से 28 दिसंबर 2024 तक होंगी।
Read Also – लाखों उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर!, SSC आज जारी करेगा कॉन्स्टेबल (जीडी) परीक्षा 2025 का Notification