Sarakari Naukari को लेकर इस राज्य से आ रही दिल खुश करने वाली खबर, 4,873 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का संशोधित कैलेण्डर जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sarakari Naukari Revised Calendar:  उत्तराखंड से सरकारी नौकरी को लेकर दिल खुश करने वाली खबर आ रही है। उत्तराखंड सब-ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने राज्य में कुल 4,873 पदों पर नियुक्तियों के लिए होने वाली परीक्षा का संशोधित कैलेण्डर जारी कर है।

exam

उत्तराखंड सब-ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (यूकेएसएसएससी) ने पूर्व जारी की गई विज्ञप्ति के बाद अब नया कार्यक्रम (शेड्यूल) जारी किया है, जिसके अंतर्गत पुलिस विभाग में आरक्षी के 2,000 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 1 फरवरी, 2025 को आयोजित होगी, तथा इन्हीं पदों के लिए लिखित परीक्षा 15 जून, 2025 को होगी।

Read Also – ECGC PO Recruitment 2024: सरकारी कंपनी में ऑफिसर बनने का शानदार मौका, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी

जूनियर असिस्टेंट समेत 1,150 पदों पर भर्ती परीक्षा

यूकेएसएसएससी द्वारा होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में हवलदार परीक्षक के 24 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 अक्टूबर, 2024 को आयोजित ली जाएगी। इन सभी वैकेंसी से अलग अन्य विभिन्न विभागों में जूनियर असिस्टेंट, कार्यपर्यवेक्षक, रिवेन्यू असिस्टेंट, नलकूप चालक के 1,150 पदों के लिए परीक्षा 19 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं अलग-अलग विभागों में वाहन चालक तथा सहायक आदि के 679 पदों के लिए परीक्षा 25 नवंबर, 8 दिसंबर तथा 18 दिसंबर, 2024 को आयोजित होगी। साथ लाइब्रेरी साइंस के 6 पद हैं, जिनके लिए परीक्षा 23 मार्च, 2025 को आयोजित होगी। वन दरोगा के 200 पदों के लिए 20 अप्रैल, 2025 को परीक्षा ली जाएगी। सहायक लेखाकार के 26 पद के लिए परीक्षा 6 जुलाई, 2025 को आयोजित की जाएगी।

Read Also – Income Tax Recruitment 2024: आयकर विभाग में निकली शानदार नौकरी, 10वीं पास करें अप्लाई, आवेदन के लिए कुछ ही दिन शेष

संस्कृति विभाग में प्रवक्ता की भर्ती

संस्कृति विभाग में प्रवक्ता के 18 पद पर भर्ती के लिए 29 दिसंबर, 2024 को परीक्षा ली जाएगी। जनजातीय कल्याण विभाग में प्राथमिक शिक्षक के 21 पदों के लिए 23 फरवरी, 2025 और सहकारिता विभाग में सहायक विकास अधिकारी के 38 पदों के लिए परीक्षा 9 मार्च, 2025 को होगी।

वहीं अलग-अलग विभागों में वाहन चालक (ड्राइवर) के 21 पद घोषित किए गए हैं, जिनके लिए 24 अगस्त, 2025 को परीक्षा होगी। अलग-अलग विभागों में कुल मिलाकर तकनीकी अर्हता वाले 60 पद हैं, जिनके लिए 1 से 10 दिसंबर, 2024 के बीच परीक्षा ली जाएगी। वन आरक्षी के 600 पदों हेतु भी परीक्षा आयोजित होगी, लेकिन अगले साल होने वाले इस परीक्षा के लिए निश्चित तिथि फिलहाल घोषित नहीं की गई है।

257 पदों पर होगी सीधी भर्ती

उत्तराखंड सब-ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (यूकेएसएसएससी) राज्य में विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ के 257 पद रिक्त घोषित किए गए हैं, इन पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी, और चयन हेतु आवेदन आमंत्रित कर लिए गए हैं।

UKSSSC सचिव सुरेंद्र सिंह रावत द्वारा मंगलवार को दीगई जानकारी के अनुसार राज्यपाल सचिवालय के अंतर्गत अपर निजी सचिव के 3 रिक्त पद, अलग-अलग विभागों के अंतर्गत वैयक्तिक सहायक के 249 रिक्त पद, उत्तराखंड सूचना आयोग के तहत आशुलिपिक-सह-डेटा एन्ट्री ऑपरेटर के 3 रिक्त पद, वैयक्तिक सहायक (आशुलिपिक ग्रेड-दो) के 2 रिक्त पद पर सीधी भर्ती द्वारा चयन किया जाएगा।

Read Also – Konkan Railway Recruitment 2024 : रेलवे में इंजीनियर, टेक्नीशियन, स्टेशन मास्टर के पदों पर नई भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now