CGPSC Mains Exam 2024 Result Out: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2023 के मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया गया है। मुख्य परीक्षा के परिणाम के अनुसार कुल 703 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया है। मुख्य परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।
CGPSC Mains Exam 2024 Result Out: कब हुई थी परीक्षा
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2023 (CGPSC Mains Exam 2024 Result Out:) के अंतर्गत 17 विभिन्न सेवाओं के लिए कुल 242 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किए गए थे। प्रारंभिक परीक्षा परिणाम के आधार पर 3597 अभ्यर्थियों का चयन राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2023 के लिए किया गया था, जो 24 से 27 जून 2024 तक आयोजित की गई थी।
Read Also – Chhattisgarh Jobs : बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका, 350 पदों के लिए 23 सितंबर से भर्ती
CGPSC Mains Exam 2024 Result Out: इस वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
CGPSC Mains Exam 2024 Result को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। साक्षात्कार की तिथियां और विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। सभी चयनित अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर विज्ञापित पदों की अग्रमान्यता ऑनलाइन दर्ज करनी होगी, जिसके लिए तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
CGPSC Mains Exam 2024 : अब दिलाएंगे इंटरव्यू
CGPSC Mains Exam 2024 में सफल रहे छात्र अब साक्षात्कार में सम्मिलित होंगे। इससे पहले अभ्यर्थियों को उनके निर्धारित साक्षात्कार तिथि से एक दिन पूर्व अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) में कराना अनिवार्य होगा। बता दें कि बिना दस्तावेज सत्यापन के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।