CG ICTC Lab Technician पद पर भर्ती, Walk in Interview से होगा चयन, वेतन 25000

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG ICTC Lab Technician Recruitment 2024: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला कोंडागांव (छत्तीसगढ़) द्वारा राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत आईसीटीसी लैब टेक्नीशियन के पदों के लिए Walk in Interview के माध्यम से चयन किया जाना है। अभ्यर्थी 15.11 2024 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोंडागांव में उपस्थित होकर वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्‍मीदवार जो CG ICTC Lab Technician Recruitment 2024 के तहत निकाली गई रिक्तियों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य योग्‍यताओं की पूर्ति करते हों, वे नोटिफिकेशन के अनुसार 15.11.2024 को वॉक इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। जिले की आधारिक वेबसाइट www.kondagaon.gov.in में उपलब्ध नोटिस का अवलोकन कर सकते हैं।

CG ICTC Lab Technician Recruitment 2024: संक्षिप्त विवरण

विभाग का नामस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला कोंडागांव (छत्तीसगढ़)
रिक्रूटमेंट बोर्डकार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोंडागांव
चयन प्रक्रियाCheck Official Notification
सैलरीCheck Official Notification
ऑफिशियल वेबसाइटwww.kondagaon.gov.in

Read Also –Railway Group D Recruitment 2024: रेलवे में ग्रुप डी पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

CG ICTC Lab Technician Recruitment 2024: पदों का विवरण

  • आईसीटीसी लैब टेक्नीशियल – 2 पद
  •  

रिक्‍त पदों की कुल संख्‍या (Total No. of Posts) – 02 पद

CG ICTC Lab Technician Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

शैक्षणिक योग्‍यताGraduate / Diploma / Post Graduate / Engineering (Check Official Notification)
आयु सीमा21 से 70 वर्ष (नोटिफिकेशन चेक करें)
पदों की श्रेणीChhattisgarh Govt Job
आवेदन मोडOffline

CG ICTC Lab Technician Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

आवेदक को CG ICTC Lab Technician Recruitment 2024 में सम्मिलित होने हेतु यदि आवेदन शुल्‍क मांगे गए हों तो उसका भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क से जुड़ी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Notification) को जरूर चेक कर लें।

आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क-श्रेणी अनुसार (यदि प्रावधान हो तो)

सामान्य वर्ग (General)300 रुपए
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)200 रुपए
निःशक्तजन/एससी/एसटी/महिला100 रुपए

Read Also –Bihar CHO Recruitment 2024: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर भर्ती,  ऐसे करें अप्लाई

How to Apply CG ICTC Lab Technician Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन?

आवेदन प्रक्रिया :  उम्मीदवारों को अपने आवश्यक दस्तावेज के साथ 15.11.2024 को व़ॉक इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।  (अधिक जानकारी लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

CG ICTC Lab Technician Recruitment 2024 महत्‍वपूर्ण तिथि

वॉक इन इंटरव्यू की तिथि15/11/2024

Download CG ICTC Lab Technician Recruitment 2024 Official Notification आधिकारिक नोटिफिकेशन को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें

विभागीय वेबसाइटक्लिक करें
विभागीय नोटिफिकेशनक्लिक करें
विभागीय नोटिस डाउनलोडक्लिक करें

इस लेख को पढ़ने के लिए आपका सादर धन्यवाद! यह उल्लेखनीय है कि VacancyFirst पर हर दिन देश-प्रदेश की रोजगार सूचनाओं की नवीनतम (Updated) जानकारी पोस्ट की जाती है। अतः पाठकों से निवेदन है कि रोजगार के नई सूचनाओं की जानकारी के लिए नियमित रूप से  vacancyfirst.in पर विजिट करने का अनुरोध है।

Read Also –UKPSC Lecturer Recruitment 2024: यूकेपीएससी लेक्चरर भर्ती के लिए करें आवेदन, याद रखें ये जरूरी तारीखें

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now