छत्तीसगढ़ हेल्पर/आया/अटेन्डेंट भर्ती 2024: अम्बिकापुर. जिले के विकासखण्ड स्रोत केन्द्रों में हेल्पर/आया/अटेन्डेंट के 7 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त निर्धारित की गई है।
समग्र शिक्षा प्रारंभिक के जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर जिले में समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के देख-रेख हेतु विकासखण्ड स्तर पर एक-एक हेल्पर/आया/अटेन्डेंट (छत्तीसगढ़ हेल्पर/आया/अटेन्डेंट भर्ती 2024) की नियुक्ति की जानी है। विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्रों में कार्य पर रखे जाने हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र 08 अगस्त 2024 तक आमंत्रित किया गया है। इससे संबंधित सम्पूर्ण विवरण जिले के वेबसाइट surguja.gov.in में देखा जा सकता है।